चंदौली। उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा आयोग की ओर से चंदौली के धीना (बरडीहा) निवासी डॉ. धर्मेंद्र यादव का असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है। उन्हें अंग्रेजी विषय में दूसरा रैंक हासिल हुआ है। अपनी इस उपलब्धि से क्षेत्र को गौरवांवित होने का मौका दिया है। उनके चयन से स्वजन व रिश्तेदारों में खुशी की लहर है।
धर्मेंद्र के पिता स्व. रामसकल सिंह बबुरा स्थित जनता इंटर कालेज में प्रवक्ता थे। उनके माता बचानी देवी गृहिणी हैं। शुरू की ही धर्मेंद्र पढ़ाई में तेज थे। उन्होंने अमड़ा स्थित प्रगतिशील उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से दसवीं, बरहनी स्थित किसान इंटर कॉलेज से 12वीं, बीएचयू से अंग्रेजी से बीए, अंग्रेजी से एमए, बीएड और पीएचडी भी बीएचयू से किया। विगत चार माह से सिगरा स्थित मुकुल अख्यम महाविद्यालय में पढ़ा रहे थे। इससे पहले वह कोरोना काल में एक वर्ष के लिए आनलाइन अमेरिका यूनिवर्सिटी आफ नार्थ कोरिया में अपनी सेवा दी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय बीएचयू के प्रो. अर्चना कुमार, प्रो. संजय कुमार और राजकुमार को दिया है। उनके चयन से उपेन्द्र नाथ सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, अनिल यादव और मंजू देवी ने खुशी जाहिर की।
1 minute read