
चंदौली। चंदौली जनपद की सभी चारों निकायों नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर, नगर पंचायत चंदौली, नगर पंचायत चकिया और नगर पंचायत सैयदराजा की की मतगणना शुरू हो चुकी है। बैलेट बाक्स से बैलेट पेपर निकाले जा रहे हैं। थोड़ी देर में रुझान भी आने शुरू हो जाएंगे। दोपहर बाद परिणाम आने की संभावना है।
नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर की मतगणना केंद्रीय विद्यालय मानसनगर, नगर पंचायत चंदौली और नगर पंचायत सैयदराजा की मतगणना चंदौली पालीटेक्निकल और नगर पंचायत चकिया की मतगणना सावित्री बाई फूले स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रही है। प्रत्याशी और उनके अभिकर्ता मतगणना कक्ष में मौजूद हैं। प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ी हुई हैं। जबकि समर्थक भी केंद्र के बाहर जुटने लगे हैं। मतपेटी को खोलकर गड्डी बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। अधिकारी भी लगातार केंद्रों के बाहर चक्रमण कर रहे हैं। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे और एसपी अंकुर अग्रवाल ने चंदौली पालीटेक्निक पहुंचकर मतणना कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।