चंदौली । हिंगुतरगढ़ क्रय केंद्र पर किसान आ ही नहीं रहे। इसके बावजुद रजिस्टर में 25 किसानों से 26 सौ कुंतल धान की खरीद हो गई है। कुछ को छोड़ अधिकांश किसानों के बारे में केंद्र की प्रभारी कोई जानकारी नहीं दे पा रही हैं।
बता दे कि शनिवार को क्रय केंद्र पर ताला बंद था। इसके बाद भी कागज में खरीद जारी बताई जा रही है। अभिलेखों के अनुसार हिंगुतरगढ़ क्रय केन्द्र पर 25 किसानों से 2687.60 कुंतल धान की खरीद की गई है।
आश्चर्यजनक यह है कि इन किसानों में कुछ को छोड़ दें तो अधिकांश के बारे में खुद केंद्र प्रभारी कुछ नहीं बता पा रहीं हैं। एक नवंबर से यहां धान क्रय केंद्र खुला है। जिसपर किसानों के धान 2183 रुपये प्रति कुंतल की दर से खरीदे जाने का सरकारी आदेश है। लेकिन विपणन शाखा से जुड़े हिगुतरगढ़ गांव स्थित क्रय केंद्र पर 4 किलो प्रति कुंतल की दर से कटौती किये जाने का किसानों ने आरोप लगाया है।
इस संदर्भ में पूछे जाने पर क्रय केंद्र की प्रभारी वंदना सिंह का कहना है कि 17 प्रतिशत नमी पर किसी से कोई कटौती नहीं हो रही है। उससे ज्यादा की नमी होने पर खरीद नहीं करने का निर्देश है।