चंदौली। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शक्रवार की शाम जिले में देव दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बलुआ गंगा घाट पर 21 हजार दीये जलाए गए। दीपों की रोशनी से गंगा का किनारा आलोकित हो उठ। इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए घाटों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बलुआ एसओ आशीष मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस भीड़ नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने में जुटी रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निषाद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व सासंद संत कबीर नगर प्रवीण निषाद ने गंगा नदी में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गंगा घाट को गंगा सेवा समिति के द्वारा बहुत ही अनोखे तरीके से सजाया गया। घाट पर 21 हजार दीपक जलाए गए।
कार्यक्रम आयोजक भाजपा नेता अरविंद पांडेय और गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने मुख्य अतिथि के साथ साथ सभी आए हुए अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने गंगा नदी में दीप दान किया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान बलुआ एसओ सक्रिय रहे। इसके चलते कार्यक्रम स्थल के साथ ही बलुआ पुल पर यातायात व्यवस्था सुचारू रही। कार्यक्रम में अतुल मिश्र और उनकी समिति के सदस्य एक्टिव रहे। इस अवसर पर राजेंद्र पांडेय, बनवारी पांडेय, कृष्णानंद पांडेय, अभिमन्यु मिश्रा, योगेंद्र पांडेय, डॉ जेपी गुप्ता, डॉ रितेश गुप्ता, बृजेश पांडेय, अखिलेश अग्रहरि, सौरभ पांडेय, तुषार सिंह, शैलेंद्र पांडेय, अरविंद बिंद आदि मौजूद रहे।