fbpx
वाराणसी

डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य दो दिवसीय दौरे पर आज आएंगे वाराणसी, कार्यकर्ताओं का जानेंगे हाल

वाराणसी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को वाराणसी आएंगे। पहले दिन उप मुख्यमंत्री कई भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका हाल जानेंगे। प्रोटोकॉल के अनुसार, वह दोपहर 1 बजे प्रयागराज से सीधे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे।

रुद्राक्ष कन्वेंशन में ग्रामीण आजीविका मिशन के सामुदायिक निवेश निधि के वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद ट्रॉमा सेंटर में एडमिट VDA बोर्ड की घायल सदस्य साधना वेदांती को देखने जाएंगे। वहां भर्ती महानगर महामंत्री जगदीश त्रिपाठी के भतीजे का भी हाल जानेंगे।

डिप्टी सीएम कैंट स्थित महानगर कोषाध्यक्ष रचना अग्रवाल के आवास और सारंगतालाब स्थित पूर्व पार्षद स्व. सत्यम सिंह के आवास भी जाएंगे। शाम को सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। दर्शन पूजन के बाद शुक्रवार को 11 बजे सेवापुरी के पूरे गांव में चौपाल लगाएंगे।

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण और दीदी कैफे का अवलोकन करेंगे। इसके बाद डिप्टी सीएम 1 बजे आराजीलाइन ब्लॉक के बभनियांव में और ढाई बजे चिरईगांव में चौपाल लगाएंगे।

Back to top button