fbpx
वाराणसी

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश को दी अपने विधायक बचाने की सलाह, कहा – राहुल गांधी ‘कांग्रेस छोड़ो यात्रा’ कर रहे हैं

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सबसे पहले रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर गए। यहां पर उन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश यादव के सवालों पर दोनों को तंज कसा। कहा – राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा- राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा नहीं कांग्रेस छोड़ो यात्रा कर रहे हैं। भारत जुड़ा हुआ है जुड़ा रहेगा।

अखिलेश यादव पर भी तंज कसते हुए डिप्टी सीएम ने कहा- अखिलेश जी को रोज सपना आता है। उनकी सीएम की कुर्सी चली गई है और अब वो कभी मिलने वाली भी नहीं है। अखिलेश सत्ता से चले गए हैं इसलिए थोड़ा बैचेन हैं और तिलमिला रहे हैं। अखिलेश यादव के बयानों पर जनता हंसती है। केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा- अखिलेश यादव अपने विधायक बचाएं। उनके विधायकों के बीजेपी में आने की हमारे पास लंबी लिस्ट है। उनके विधायक अगर ले लिया तो वह सैफई में परिवार के साथ अकेले रह जाएंगे।

जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा व कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से मोहनसराय पर केशव प्रसाद मौर्य का भव्य स्वागत किया। सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में डिप्टी सीएम ने कहा- जनता चौपाल गांव में हर शुक्रवार को सम्पन्न होगी, बाबा विश्वनाथ जी से आज आशीर्वाद लूंगा। कल जनपद वाराणसी के ही तीन गांव में ग्राम चौपाल के माध्यम से गांव की समस्या गांव में समाधान होगा। ये अभियान प्रदेश की सभी ग्राम सभाओं तक जारी रहेगा। हम लोग फीड बैक लेकर शुरुआत करेंगे।

बता दें, केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को काशी के नए पुरातात्विक स्थल बभनियांव गांव में बनी एक लाइब्रेरी को देखने जाएंगे। इसके बाद सेवापुरी के गांवों में दीदी कैफे का लोकार्पण करेंगे। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, विद्यालय, अमृत सरोवर का अवलोकन करेंगे। चिरईगांव में हुए विकास कार्यों का निरीक्षण और समीक्षा कर शाम 4 बजे तक लखनऊ लौट जाएंगे।

Back to top button