fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

डिप्टी सीएम ने बारिश से पहले सड़कों को गड्ढामुक्त करने का दिया निर्देश, जिला चिकित्सालय में बिगड़ गया मंत्री जी का मिजाज

चंदौली। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान विकास कार्यों व सरकार की महात्वाकांक्षी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया। विकास कार्यों में लापरवाही पर अधिकारियों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएम अस्पताल का आरओ खराब होने और एंबुलेंस का सही रखरखाव नहीं होने पर खासे नाराज हुए। उन्होंने सीएमएस को कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि कमियों को तत्काल दूर कराएं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराया जाए। निर्माणाधीन सड़कों की नियमित मानीटरिंग व गुणवत्ता की जांच करें। बारिश से पहले हर हाल में सड़कों को गड्ढामुक्त कर लिया जाए। उन्होंने जिले में पेयजल, बिजली, सड़क, स्कूल व अस्पतालों की स्थिति की साप्ताहिक समीक्षा करने के निर्देश दिए। केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छ शौचालय, वृद्धा पेंशन इत्यादि से सभी पात्र लाभार्थियों को आच्छादित करने पर जोर दिया। कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। पीएम आवास योजना के समस्त लाभार्थियों को शासन की समस्त अनुमन्य सुविधाएं उज्जवला योजना, शौचालय, आयुष्मान योजना, राशन कार्ड आदि से लाभान्वित की जानी चाहिए। उन्होंने अतिपिछड़े जिले में आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। साथ ही सीएमओ डा. वाईके राय को निर्देशित किया कि जल्द सभी पात्रों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएं। कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए जल्द हैंडपंपों के रिबोर की प्रक्रिया पूरी की जाए। किसी भी व्यक्ति को पेयजल की किल्लत नहीं होनी चाहिए। हैंडपंप खराब होने की सूचना मिलने पर 24 घंटे के अंदर प्रत्येक दशा में दुरूस्त कराया जाए। हर घर नल से जल योजना पर तेजी से कार्य करते हुए निर्माणाधीन पाइप पेयजल योजनाओं को समय से पूरा करें। उन्होंने बैठक के दौरान ग्राम सभा जरखोर की पाइप पेयजल योजना के विषय में फोन पर ग्राम प्रधान से बात कर हकीकत जानी। पाइप पेयजल योजना से सप्लाई बाधित होने पर डीएम व सीडीओ को अविलंब ठीक कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के नामांकन, ड्रेस, जूता-मोजा व निशुल्क पाठ्य पुस्तकों के विषय में जानकारी ली। कहा कि बच्चों को समय से ड्रेस, मोजा जूता, निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बच्चों को मिलने वाले एमडीएम की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। कोविड टीकाकरण अभियान में तेजी लाएं। किशोरों का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाए। उन्होंने अमृतसर सरोवरों का निर्माण शासन के निर्देशानुसार समय से पूर्ण करने पर जोर दिया। आइजी के सत्यनारायण, डीएम संजीव सिंह, एसपी अंकुर अग्रवाल, विधायक सुशील सिंह, कैलाश खरवार, सीडीओ अजितेंद्र नारायण रहे।

Back to top button