चंदौली। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शुक्रवार को चंदौली आएंगे। वे मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल और परियोजनाओं का निरीक्षण कर सकते हैं। वहीं अधिकारियों संग मीटिंग कर विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला तैयारी में जुट गया है।
डिप्टी सीएम शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे चंदौली पहुंचेंगे। वे मेडिकल कालेज और जिला अस्पताल समेत परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की पड़ताल करेंगे। वहीं विकास कार्यों की प्रगति का भी हाल जानेंगे।
डिप्टी सीएम लगभग दो बजे पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिंग करेंगे। वहीं लगभग तीन बजे कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। वहां अधिकारियों संग मीटिंग में विकास कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करेंगे। डिप्टी सीएम के आगमन से बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह है। वहीं अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं।