
वाराणसी/चंदौली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज शनिवार को वाराणसी आएंगे। रक्षा मंत्री अपनी भाभी की तेरहवीं में शामिल होने के लिए 31 दिसंबर को वाराणसी एयरपोर्ट से सीधे चंदौली जाएंगे।
रक्षा मंत्री के आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग (एएसएल) की बैठक हुई। जिला प्रशासन भी रक्षा मंत्री के दौरे को लेकर अलर्ट है।
रक्षा मंत्री शनिवार सुबह करीब 11 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे यहां से वो चंदौली के लिए प्रस्थान करेंगे। बता दें कि राजनाथ सिंह की भाभी नयनतारा देवी का बीते 19 दिसंबर को निधन हो गया था।