
चंदौली। जिले में तैनात 131 पुलिस आरक्षियों को बेहतर काम का ईनाम मिला है। एक साथ सभी की पदोन्नति होने से महकमे में खुशी का माहौल है। इन्होंने कानून व्यवस्था के साथ ही प्रमुख तीज-त्योहार, चुनाव और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने में अहम योगदान दिया। ऐसे में विभाग की ओर से उन्हें पदोन्नति का ईनाम दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने आरक्षियों से निर्धारित प्रारूप भरवाकर जल्द भेजवाने का निर्देश दिया है।
देखिए सूची