fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में कोरोना मामलों में आई गिरावट, मृतकों की संख्या में इजाफा चिंताजनक

चंदौली। हाल के दिनों की अपेक्षा सोमवार को कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की गई। 279 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई। हालांकि कोरोना से ग्रसित 19 लोगों की मौत हो गई जो जिले में अब तक का रिकार्ड है। कोरोना पाजिटिव लोगों में एक बालक, तीन बालिका, 54 महिला व 221 पुरूष हैं।
जिले में बरहनी ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र के 4, चहनिया के 1, चकिया ब्लाक केे ग्रामीण क्षेत्र के 62, चन्दौली ब्लाक केे ग्रामीण क्षेत्र के 33 व नगरीय क्षेत्र के 09, धानापुर ब्लाक के 25, नौगढ़ के 20, नियामताबाद ब्लाक के 39, डीडीयू नगर के 64, सकलडीहा ब्लाक के 18, शहाबगंज ब्लाक के 04 लोगों की रिपार्ट पाजिटिव आई। जनपद में कोविड जाॅच हेतु कुल 1496 नमूने संग्रहित किए गए। 652 व्यक्ति स्वस्थ्य भी हुए। जबकि 19 की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई। जिले में कोविड के कुल 13540 केस मिल चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या 2997 है। 10374 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके हैं।

Leave a Reply

Back to top button