
चंदौली। डीडीयू जंक्शन के वाहन स्टैंड से बारात में जाने के नाम जाइलो गाड़ी बुककर शातिर लुटेरे रावर्ट्सगंज ले गए। वापसी में नौगढ़ के समीप चालक को मार पीटकर वाहन लेकर फरार हो गए। चालक की सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस लुटेरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।
भुक्तभोगी रिंकू यादव के अनुसार लुटेरों ने पीडीडीयू जंक्शन के वाहन स्टैंड में खड़ी उसकी जाइलो गाड़ी रावर्ट्सगंज जाने के लिए बुक किया था। चालक को बताया कि वहां निमंत्रण में जाना है। इसके बाद वापस लौट आएंगे। वापसी के समय गाड़ी में सवार लुटेरों ने नौगढ़ के समीप चालक को मारपीटकर घायल कर दिया। इसके बाद गाड़ी लेकर फरार हो गए। भुक्तभोगी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी को दी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के साथ ही डीडीयू जंक्शन पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा। इसके आधार पर लुटेरों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।