fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : वर्कशाप में कर्मचारी का शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा, हीलाहवाली का लगाया आरोप

चंदौली। रामनगर के टेंगरा मोड़ स्थित अशोक लेलन के वर्कशाप में कार्यरत कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत से नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया। वर्कशाप के अधिकारियों पर हीलाहवाली करने का आरोप लगाया।

 

सकलडीहा क्षेत्र के पटनवा जीवनाथपुर निवासी विजय दुबे (42 वर्ष) अशोक लेलन में काम करते थे। मंगलवार की रात सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई।  इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन मौके पर पहुंच गए। मृतक के भाई अजय कुमार दुबे ने बताया कि उनके भाई पिछले दो-तीन साल से कंपनी में काम कर रहे थे। उनकी ड्यूटी 50 किलोमीटर के दायरे में गाड़ियों की सर्विसिंग की थी। कंपनी की ओर से दबाव बनाकर उन्हें विलासपुर भेजा गया। वहां रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया। इससे यह घटना हुई है। कंपनी के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं, अभी भी कह रहे हैं कि शव लेकर जाइये, शेष प्रक्रिया बाद में पूरी की जाएगी। परिजन अपनी मांगों पर अड़े रहे।

 

Back to top button