fbpx
वाराणसी

वाराणसी : रोहनिया में नहर किनारे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

वाराणसी। रोहनिया थाना अंतर्गत सोमवार सुबह खुलासपुर नहर के किनारे एक युवक का लहूलुहान शव मिलने से हड़कंप मच गई। सुबह के वक्त टहलने निकले लोगों ने शव को देखा तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया।

शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पुलिस आस पास रहने वाले लोगों से युवक के शिनाख्त में लगी है। सूत्रों के अनुसार, युवक की गला काटकर हत्या करने की बात सामने आई है। एसीपी रोहनिया विदुष सक्सेना भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं। मृतक की उम्र 30 से 32 साल के बीच है।

Back to top button