चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछिया गांव के पास शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर एक 19 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। आस-पास के ग्रामीणों ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी।
मृतक की शिनाख्त सैयदराजा थाना क्षेत्र के सुंडेहरा गांव निवासी राम दुलारे चौहान के बेटे रमेश उर्फ कल्लू (19) के रूप में हुई। बताया जाता है कि रमेश गुरुवार को सैयदराजा बाजार से कुछ सामान खरीदने गया था, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटा। चिंतित परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने सैयदराजा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने रमेश की तलाश शुरू की, लेकिन अगले दिन सुबह उसका शव बिछिया गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिला। रमेश की मौत की खबर सुनते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का आरोप है कि रमेश की हत्या की गई है। उन्होंने पुलिस से मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की है। घटना के संबंध में सीओ सदर राजेश राय ने बताया कि बिछिया रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिला है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस सभी एंगल से घटना की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।