
चंदौली। बलुआ और धानापुर क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं। शुक्रवार की रात तकरीबन आठ बजे धानापुर थाना क्षेत्र के खड़ान गांव के समीप बाइक सवार चार अज्ञात बदमाशों ने दुकानदा से साढ़े तीन हजार रुपये और मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। भुक्तभोगी ने पुलिस को तहरीर दे दी है।
खड़ान गांव निवासी संगम गोंड की धानापुर कस्बा में स्टेट बैंक के पास इलेक्ट्रानिक्स की दुकान है। वह शुक्रवार की रात दुकान बंद कर बिक्री के पैसे लेकर वापस घर आ रहे थे। खड़ान गांव से थोड़ा पहले ही बाइक सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर संगम को रोक लिया और डरा-धमकाकर साढ़े तीन हजार रुपये और मोबाइन छीन लिया। घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। भयभीत दुकानदार ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
अपराध जोन बना धानापुर क्षेत्र
धानापुर क्षेत्र अपराध जोन बनता जा रहा है। बदमाश लगातार पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे हैं। वारदातों को रोकने में पुलिस विफल साबित हो रही है। एक के बाद एक घटनाओं से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कप्तान के भरोसेमंद मातहत जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहे। धानापुर थाना प्रभारी की बात करें तो एसपी ने इनपर दोबारा भरोसा जताया और धानापुर थाने की कमान सौंपी। लेकिन नतीजा वारदातों के रूप में सबके सामने है।