fbpx
क्राइमराज्य/जिलावाराणसी

वाराणसीः तमंचा दिखाकर छेड़खानी करने वाला आशिक गिरफ्तार, बीएचयू का मामला

वाराणसी। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के सिटी स्कैन सेंटर में कार्यरत युवती के साथ छेड़खानी करने और उस पर पिस्टल तान कर धमकाने का आरोपी युवक अपने दोस्त के साथ मंगलवार को पकड़ा गया। आरोपी की पहचान सुंदरपुर सरायनंदन के शुभम यादव और उसके दोस्त बिहार के चंपारण निवासी उज्ज्वल कुमार के रूप में हुई है। दोनों के पास से .32 बोर की पिस्टल, दो कारतूस, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद की गई है। दोनों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। सुंदर बगिया क्षेत्र की एक युवती बीएचयू अस्पताल के सिटी स्कैन सेंटर में काम करती है। युवती के अनुसार शुभम ने एक बार उससे प्यार का इजहार किया। उसने साफ मना कर दिया। इसके बाद से घर से अस्पताल जाते समय रास्ते में शुभम उसे रोजाना परेशान करता था। 10 अक्टूबर की शाम वह सिटी स्कैन सेंटर में काम कर रही थी तो शुभम अपने एक दोस्त के साथ आया और उससे छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर शुभम ने पिस्टल निकाल कर जान से मारने की धमकी दी। अस्पताल के स्टाफ बीचबचाव करने आए तो शुभम ने उन्हें भी पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। युवती ने बताया कि वह शुभम की करतूत से सहम गई थी। परिजनों को जानकारी देकर वह उनके साथ लंका थाने गई तो उसे पुलिस ने कहा कि तुम और आरोपी सुंदरपुर क्षेत्र के रहने वाले हो। चितईपुर थाने जाकर मुकदमा दर्ज कराओ। चितईपुर थाने जाने पर पुलिस ने कहा घटनास्थल लंका थाना अंतर्गत आता है। इसलिए वहां जाकर मुकदमा दर्ज कराएं। काफी चक्कर काटने के बाद भी लंका थाने की पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया। युवती ने बताया कि सोमवार की दोपहर बाद सोशल मीडिया के माध्यम से उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी हुई तो इंस्पेक्टर लंका वेद प्रकाश राय हरकत में आए। इसके बाद बीएचयू चौकी प्रभारी दीपक कुमार, नगवा चौकी प्रभारी प्रभाकर सिंह और संकटमोचन चौकी प्रभारी गौरव उपाध्याय ने अस्पताल के सीएटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से आरोपी को चिह्नित कर उसकी तलाश शुरू की। मंगलवार को शुभम अपने दोस्त के साथ सामने घाट क्षेत्र से पकड़ लिया गया।

Back to top button