Horoscope 29 July 2023 : आज दिनांक 29 जुलाई और दिन शनिवार (Shaniwar ka Rashifal) है। ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालती है। आइये जानते हैं, सभी 12 राशियों के आज के सितारे (Aaj Ka Rashifal) और कैसा रहेगा आज का आपका दिन।
मेष- (Aries)
प्रतियोगिता में सफलता, धन सम्पत्ति विषयक मसला पक्ष में सुलसने की ओर, स्वाध्याय की ओर रुझान, रचनात्मक क्रियाकलापों की ओर अभिरुचि।
वृषभ- (Taurus)
कार्य-व्यवसाय में विस्तार या परिवर्तन हेतु नवयोजना की शुरुआत संभव, पारिवारक उत्तरदायित्व की पूर्ति का प्रयास सार्थक, मनोविनोद के अवसर सुलभ।
मिथुन-(Gemini)
आरोग्य सुख में कमी, कार्यों के प्रति असंतोष, किसी खास व्यक्ति से धोखा खाने की आशंका, आपसी सम्बन्धों में ताल-मेल का अभाव, विरोधियों का वर्चस्व।
कर्क- (Crab)
व्यापारिक प्रगति, व्यक्तिगत समस्याएं सुलझने की ओर, वैमनस्यता का समापन, दाम्पत्य जीवन मधुर, उल्लासमय वातावरण, विवाद का समापन पक्ष में, लाभ भी।
सिंह- (Leo)
आर्थिक लाभ, पराक्रम से कार्य व्यवसाय के क्षेत्र में अनुकूलता, धनागम का मार्ग प्रशस्त, विशिष्टजनों के सम्पर्क का सुपरिणाम प्राप्त, संत समागम।
कन्या- (Virgo)
सामयिक कार्य प्रगति पर, अधूरी योजना साकार होने की ओर, व्यापारिक वातावरण मनोनुकूल, प्रेम सम्बन्धों में प्रगाढ़ता, संभावित यात्रा संतोषजनक ।
तुला- (Libra)
परिवार में अशांति, विरोधी सक्रिय, कर्ज की अधिकता, आपसी संबंधों में कट॒ता, राजकीय पक्ष से असहयोग, विवाद की आशंका, लाभ का मार्ग अवरुद्ध, हानि संभव।
वृश्चिक- (Scorpio)
शारीरक सुख की प्राप्ति, परिस्थितियों में क्रमिक सुधार, समझदारी से लिया गया निर्णय हितकर, भोग-विलासिता में रुझान, सुसमाचार की प्राप्ति, पारिवारिक खुशी ।
धनु- (Sagittarius)
विशिष्टजनों के सम्पर्क से कुछेक कार्यों में सफलता, भाग्योदय का मार्ग प्रशस्त, विवादास्पद मसला सुलझने की ओर, दाम्पत्य जीवन में मधुरता।
मकर- (Capricorn)
कार्य-व्यवसाय में विस्तार हेतु नवयोजना की शुरुआत संभव, पारिवारिक समस्याएं सुलझने की ओर, भौतिक सुख सुविधा हेतु साधन सुलभ।
कुम्भ- (Aquarius)
ग्रहस्थिति भाग्य के विपरीत, धन-सम्पत्ति विषयक मसला उलझनें की ओर, मान-सम्मान में कमी का एहसास, व्यक्ति-विशेष से विश्वासघात, कठिनाइयाँ ज्यों की त्यों।
मीन- (Pisces)
बुद्धि-चातुर्य से संकल्प-सिद्धि, स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार, साहसिक प्रयास प्रगति पर, रचनात्मक क्रियाकलापों में रुचि, व्यावसायिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त।