Horoscope 12 July 2023 : आज दिनांक 12 जुलाई दिन बुधवार (Budhwar Ka Rashifal) है। ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालती है। आइये जानते हैं, सभी 12 राशियों के आज के सितारे (Aaj Ka Rashifal) और कैसा रहेगा आज का आपका दिन।
मेष- (Aries)
स्वास्थ्य में पर्याप्त सुधार, भाग्योन्नति के नवीन आयाम, धार्मिक क्रियाकलापों की ओर अभिरुचि, शुभ भावनाओं के उदय से आत्मिक शांति, विवाद का समापन।
वृषभ- (Taurus)
नवसम्पर्क लाभदायी, व्यापार में विस्तार एवं नवपरिवर्तन कौ योजना फलीभूत, किसी के माध्यम से बकाए धन की प्राप्ति संभव, आहार विहार में नवीनता से खुशी ।
मिथुन-(Gemini)
खोये धन की प्राप्ति, भाग्य का साथ, दूसरों के आश्वासनों से मानसिक राहत, प्रेमसम्बन्धों में अत्यधिक प्रगाढ़ता, दर्शनीय स्थलों की यात्रा।
कर्क- (Crab)
दिनमान विपरीत, क्रोध की अधिकता, मित्रों से किसी बात को लेकर अनबन, शेष समय में प्रगति का मार्ग प्रशस्त, मनोरंजन में रुचि।
सिंह- (Leo)
अभीष्टसिद्धि का प्रयास सार्थक, शारीरिकसुख की अनुभूति, आपसी सम्बन्धों में तालमेल, शेष समय में व्यावसायिक हानि, वाहन से कष्ट।
कन्या- (Virgo)
नवयोजना के प्रति रुचि जागृत, कठिनाइयों के निवारण का मार्ग प्रशस्त, मान सम्मानपरक कृत्य सम्पन, शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता, यात्रा सार्थक ।
तुला- (Libra)
अधूरे व नवकार्यों हेतु प्रियजनों से विचार-विमर्श, कुछेक समस्याएं आपके पक्ष में सुलझने की ओर, स्वाध्याय की ओर रुचि, व्यापारिक वातावरण मनोनुकूल।
वृश्चिक- (Scorpio)
कठिनाइयाँ प्रभावी, प्रियजनों से कटुता, प्रतिष्ठा पर आधघात, अध्ययन में निराशा, शेष समय में आर्थिक पक्ष बेहतर।
धनु- (Sagittarius)
परोपकार की भावना जागृत, राजकीय पक्ष से लाभान्वित, दाम्पत्य जीवन मधुर, सुसमाचार की प्राप्ति, समय शुभ।
मकर- (Capricorn)
उन्नति का सुयोग, पूँजी का प्रतिफल प्राप्त, सद्विचारों का उदय, शेष समय में असफलता, शत्रु सक्रिय, आकांक्षित सिद्धि में व्यतिक्रम ।
कुम्भ- (Aquarius)
बुद्धिचातुर्य से संकल्पसिद्धि, अध्यवसाय की ओर रुझान, उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कालाभ, परिवार में मांगलिक कार्यक्रम संपादित, धन संचय की ओर प्रवृत्ति, लाभ भी ।
मीन- (Pisces)
मनोभिलाषित योजनाओं में सफलता, नवीन समाचार की प्राप्ति से हर्ष एवं ‘उल्लासमय वातावरण, आपसी सम्बन्धों में सामंजस्य, राजकीय पक्ष से लाभान्वित ।