
चंदौली। आकाशीय बिजली सोमवार को गरीब के आशियाने पर कहर बनकर टूटी। जान तो बच गई लेकिन रिहायशी मकान गिर गया। बकरी मर गई और इलेक्ट्रानिक उपकरण जल गए। घटना धानापुर कस्बा की है।
सोमवार को अपराह्न मौसम का मिजाज बिगड़ा और गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने लगी। आकाशीय बिजली की तेज आवाज से लोग घरों में दुबक गए। धानापुर कस्बा निवासी माधुरी देवी के रिहायशी मकान पर भी बिजली आफत बनकर गिरी। मड़ई में बंधी बकरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मर गई। संयोग अच्छा था कि तेज आवाज और बारिश के कारण माधुरी देवी अपने परिवार के साथ पड़ोसी के घर में चली गईं। प्राकृतिक आपदा के कारण गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन यापन को मजबूर हो गए हैं। घर गृहस्थी का पूरा सामान मलबे में दब गया।