चंदौली। आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद अपराधी अब आसानी से जिले की सीमा पारकर भाग नहीं पाएंगे। सीमावर्ती इलाकों व हाईवे पर तीन नई पुलिस चौकियों की स्थापना की गई है। मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी के समीप हाईवे पर पुलिस चौकी बनी है। इसके अलावा नगवां चोचकपुर घाट व ककरैत घाट चौकी का निर्माण कराया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक रामकुमार ने गुरुवार को तीनों पुलिस चौकियों का उद्घाटन किया।
उन्होंने बताया कि तीनों पुलिस चौकियां रणनीति के तहत बनाई गई हैं। एक पुलिस चौकी हाईवे के समीप स्थित है। वहीं एक बिहार सीमा पर तो दूसरी गैर जनपद के बार्डर पर बनी है। इससे जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन पर नजर रखी जा सकेगी। बताया कि आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने का प्रयास करते हैं। ऐसे में अपराधियों की घेरेबंदी में आसानी होगी। बताया कि हाईवे, कर्मनाशा नदी के तट पर ककरैत घाट व गाजीपुर बार्डर पर स्थित नगवा चोचकपुर पुलिस चौकियों की बदौलत अपराधियों की घेरेबंदी करना आसान होगा। तीनों पुलिस चौकियों के भवन व पुलिसकर्मियों के रहने के लिए आवासीय परिसर भी बनकर तैयार हो गया है। इन चौकियों पर अच्छे और तेज-तर्रार कर्मियों को तैनात किया जाएगा। कहा कि पुलिस चौकी खुलने से न सिर्फ अपराध रुकेगा, बल्कि लोगों की शिकायत भी दर्ज होगी। उनकी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
हाईवे पर होती हैं आपराधिक घटनाएं
एडीजी ने कहा कि पुलिस की जहां मौजूदगी नहीं होती है, उन्हीं इलाकों में अपराधी सक्रिय होते हैं। इन पुलिस चौकियों की स्थापना से कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहूलियत होगी। अपराधियों और तस्करों की आवाजाही पर रोक लगेगी। इस दौरान आईजी के सत्यनारायण, एसपी अंकुर अग्रवाल, एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी, एएसपी आपरेशन सुखराम भारती, सीओ अनिल राय, अनिरूद्ध सिंह, रामवीर सिंह व सदर कोतवाल शेषधर पांडेय आदि मौजूद रहे।