fbpx
वाराणसी

Crime Review : हिस्ट्रीशीटरों पर है वाराणसी पुलिस की नजर, अवैध स्टैंड और तीन सवारी पर होगी कार्रवाई

वाराणसी। कमिश्नरेट वाराणसी की जोनवार मीटिंग के बाद यह तो तय है कि हिस्ट्रीशीटरों की चैन छिनने वाली है। टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट बनाने की तैयारी शुरु हो गई है। इसके साथ ही शहर भर में चल रहे अवैध स्टैंड और अतिक्रमण करने वालों पर पुलिस सख्ती से पेश आएगी।

लावारिस वाहनों का पता लगाकर मालिकों को किया जाएगा सुपुर्द
डीसीपी काशी आरएस गौतम ने बुधवार को पहली अपराध समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने थानेदारों को निर्देशित किया कि हिस्ट्रीशीटरों पर नकेल कसी जाए। अपराधियों की गतिविधियों की बराबर निगरानी करते हुए गिरफ्तारी करें। सभी थानेदारों को निर्देशित किया कि लावारिस वाहनों के इंजन और चेचिस नंबर के आधार पर वाहन मालिकों का पता लगाएं।

सॉफ्टवेयर के माध्यम से वाहनों के असली मालिकों का पता लगाते हुए गाड़ियों को सौंपा जाए। इस काम में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। 15 दिन तक लगातार अभियान चलाकर गाड़ियों को सुपुर्द किया जाए।

तीन सवारी के खिलाफ चलेगा अभियान
दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। अवैध स्टैंड संचालित पाए जाने पर संबंधित थानेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चौराहों के आसपास गाड़ियां खड़ी न हो। हर थानों में सीसी कैमरे से संबंधित रजिस्टर बनाएं। जिन गली, मोहल्ले में सीसी कैमरे नहीं लगे हैं, वहां कैमरा लगवाएं।

सिगरा क्षेत्र में बढ़ रही घटनाओं पर जताई नाराजगी
बैठक में एंटी रोमियो स्क्वाड के कार्यों का भी मूल्यांकन किया गया। सिगरा थाना में चोरी और लूट की घटनाओं में बढ़ोत्तरी पर डीसीपी काशी ने नाराजगी जाहिर की।

सभी थानों में बराबर होगी फुट पेट्रोलिंग
डीसीपी काशी आरएस गौतम ने सभी थानेदारों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में बराबर फुट पेट्रोलिंग करें। इसकी निगरानी फुट पेट्रोलिंग एप के जरिए होगी। नोडल अधिकारी अपर पुलिस उपायुक्त राजेश पांडेय बनाए गए हैं। यदि किसी थाने ने पेट्रोलिंग नहीं की तो उसकी रिपोर्ट भी एप के माध्यम से आएगी।

बैठक में अपर पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार पांडेय, एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय, एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह, एसीपी कोतवाली, चौक इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा, भेलूपुर इंस्पेक्टर रमाकांत दुबे, दशाश्वमेध थानाध्यक्ष अजय मिश्रा, लक्सा एसओ सूरज तिवारी आदि मौजूद रहे।

Back to top button