भदोही। जिले में एक वहशी युवक ने खौफनाक घटना को अंजाम दे डाला। घरेलू विवाद में अपने ही बड़े भाई और भाभी पर चापड़ से वार कर हत्या कर दी। सनकी ने एक वर्ष के मासूम भतीजे पर भी चापड़ चला दिया, जिसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया। घटना रविवार शाम भदोही कोतवाली अंतर्गत कसाई टोला की है। जानकारी होते ही एसपी मय फोर्स मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी प्राप्त की। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
पड़ोसियों ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। रविवार की शाम भी किसी बात को लेकर छोटे भाई नौशाद कुरैशी का बड़े भाई जमील कुरैशी (36) से विवाद हो गया। नौशाद ने पशुओं को काटने वाले चापड़ से बड़े भाई पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। बीच बचाव में आई जमील की पत्नी रूबी (33) को भी चापड़ से काट डाला। उसने एक साल के भतीजे की भी जान लेने की कोशिश की। चीख-पुकार सुनकर लोग आए तबतक आरोपित फरार हो गया। जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तीनों घायलों को महाराज बलवंत सिंह अस्पताल ले जाया गया जहां जमील औैर रूबी की मौत हो गई जबकि बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच के साथ आरोपित की धर-पकड़ में जुटी है।
1 minute read