
वाराणसी। जिले में कोरोना का कहर बढता ही जा रहा है। मंगलवार को शहर में तीन और मरीजों की मौत हो गई, जबकि 221 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए। मुख्य चिकित्साधिकारी के अनुसार 23 सितंबर को कोरोना के 221 पॉजिटिव मरीज मिले जबकि 215 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। बता दें कि वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 12199 हो गई है। इसके संक्रमण को 10358 लोगों ने मात दे दी है। जिले में अभी भी एक्टिव मरीजों की संख्या 1644 है। कोरोना के कारण अब तक 197 मरीजों की मौत हो चुकी है।