चंदौली। अच्छी खबर यह कि जिले में कोरोना मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। हालांकि संक्रमण भी कम होने का नाम नहीं ले रहा। रविवार को 298 सैंपल की जांच में 96 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। वहीं 114 लोग स्वस्थ हो गए। संक्रमितों के संपर्क में रहे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। उनकी भी जांच कराई जाएगी।
संक्रमितों में 34 महिला, 55 पुरुष और सात 7 बालक शामिल हैं। तीन बरहनी ब्लाक, 14 चहनियां, पांच चकिया, 21 सदर ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र व सात नगर, एक धानापुर, दो नौगढ़, 14 नियामताबाद, नौ-नौ पीडीडीयू नगर व शहाबगंज, पांच सकलडीहा के रहने वाले है। दो-दो बिहार व वाराणसी के रहने वाले हैं। इसके अलावा एक-एक मीरजापुर व मेरठ के निवासी हैं। जिले में कोरोना के अब तक कुल 17,372 मरीज मिल चुके हैं। इसमें सक्रिय केस की संख्या 536 है। वहीं 16,473 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं।