fbpx
चंदौलीहेल्थ

चंदौली में कोरोना ने दी दस्तक, बच्चा कोरोना पॉजिटिव

चंदौली। महीनों बाद चंदौली में कोरोना ने दस्तक दी है। शुक्रवार को प्राप्त परिणाम में एक बालक कोरोना संक्रमित मिला है, जो लोकल ट्रैवलिंग से संक्रमित बताया जा रहा है। सकलडीहा ब्लॉक का रहने वाला है। बच्चे के संपर्क में आए लोगों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है। जनपद में कोविड जॉच हेतु आज कुल 1551 नमूने संग्रहित किये गए। इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 16210 केस व इनमें एक्टिव केस की संख्या 01 है। अब तक 15852 स्वस्थ्य हो चुके है।

Back to top button