fbpx
ख़बरेंराज्य/जिलालखनऊ

कोरोना का कहर, सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव कोरोना पजिटिव

लखनऊ। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर बेहद खतरनाक रूप ले चुकी है। सीएम योगी आदित्यनाथ भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इसके पहले सुबह पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी खुद के कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि की। दोनों ही प्रमुख नेता सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं।

सीएम हुए कोरोना पाजिटिव

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर के जरिए खुद के कोरोना पाजिटिव होने की जानकारी दी। बताया कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिेपार्ट पाजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूणतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं। इस बीच जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं वह अपनी जांच भी अवश्य करा लें। सीएम अपने सरकारी आवास में सेल्फ आइसोलेशन में हैं और उनकी तबीयत पूरी तरह स्थिर

पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी पाजिटिव, समर्थकों से की गुजारिश

पूर्व सीएम और सपा मुखिया अखिलेश यादव भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद को होम अइसोलेशन में कर लिया है। पूर्व सीएम ने मंगलवार को कार्यालय में ही कोविड की जांच कराई थी। बुधवार को उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई। अखिलेश यादव ने ट्विटर के जरिए खुद के कोरोना पाजिटिव होने की जानकारी दी। लिखा कि अभी-अभी मेरी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। मैंने अपने आप को सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। पिछले दिनों जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी अपनी जांच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आईसोलेशन में रहने की विनती है। पूर्व सीएम ने यह भी कहा है कि शुभचिंतक परेशान न हों मैं स्वस्थ हूं और चिंता की काई बात नहीं है।

Leave a Reply

Back to top button