fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में कोरोना का प्रसार जारी, दो अपर जिला जज सहित 145 पाजिटिव, कचहरी बंद

 

चंदौली। चंदौली में कोरोना का प्रसार जारी है। सोमवार को दो अपर जनपद न्यायधीश सहित 145 लोगों की कोविड रिपोर्ट पाजिटिव आई है। कचहरी को मंगलवार को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। कचहरी परिसर की सफाई व सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। संक्रमितों के संपर्क में रहे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। उनकी भी सैंपलिंग कराई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 27 व्यक्ति स्वस्थ हुए। कुल 1848 लोगों का सैंपल लिया गया।
सोमवार को जिन लोगों की रिेपोर्ट पाजिटिव आई उनमें दो-दो बालक, बालिकाएं, 47 महिलाएं और 94 पुरूष हैं। सभी स्थानीय निवासी हैं। बरहनी ब्लाक के ग्रामीण इलाके से सात, नगरीय क्षेत्र से तीन, चहनियां 15, चकिया के ग्रामीण इलाके से तीन, नगरीय क्षेत्र से सात, सदर ब्लाक के ग्रामीण इलाके से 28 और नगरीय क्षेत्र से आठ, धानापुर के 10, नियामताबाद आठ, पीडीडीयू नगर के 25, सकलडीहा ब्लाक 23 और आठ शहाबगंज के रहने वाले हैं। जिले में कोरोना के अब तक कुल 5882 मामले मिल चुके हैं। इनमें सक्रिय केस की संख्या 842 है। कोरोना से 71 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Back to top button