चंदौली। चंदौली के कलानी गांव निवासी विनोद कुमार यादव ने सोमवार को दिल्ली पहुंचकर राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन कर दिया। बोले महादेव ने सपने में आकर आदेश दिया था इसलिए चुनाव लड़ रहा हूं। राष्ट्रपति का चुनाव जीतकर जिले का नाम रोशन करने का दावा करने वाले विनोद पिछले 17 वर्षों से चुनाव लड़ रहे हैं। बीडीसी से लेकर एमपी तक का चुनाव लड़ा लेकिन अभी तक एक अदद जीत की तलाश में हैं। विनोद साथियों के साथ बैलगाड़ी से नामांकन करने पहुंचे थे। लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें नामांकन स्थल से काफी पहले ही रोक दिया गया। पूर्वांचल टाइम्स से फोन पर बातचीत में अपनी जीत का दावा किया।
रक्षामंत्री के गांव से सटा है गांव
विनोद कुमार यादव का गांव कलानी देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पैत्रिक गांव भभौरा से सटा है। विनोद वर्ष 2005 से ही चुनाव लड़ रहे हैं। अब तक बीडीसी, जिला पंचायत, विधान सभा और लोक सभा का चुनाव लड़ चुके हैं। लोक सभा चुनाव में वाराणसी से किस्मत आजमाई थी। हालांकि अब तक किसी भी चुनाव में जीत नसीब नहीं हुई। लेकिन राष्ट्रपति चुनाव में जीत का दावा कर रहे हैं। कहना है कि कई राज्यों के सांसद उनके संपर्क में हैं। इस दफा चुनाव जीतकर जिला जवार का नाम रोशन करने की इच्छा है। भगवा वस्त्र पहनकर शिव रूप धारी अपने साथी से साथ नामांकन पत्र दाखिल किया।