fbpx
GK अपडेटचंदौलीराज्य/जिला

बरसात के साथ फिर लौटेगी ठंड, किसान रहें सावधान, जानिए मौसम का हाल

 

चंदौली। धूप खिलने से ठंड से राहत महसूस कर रहे हैं तो मौसम का पूर्वानुमान आप को निराश कर सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार आगामी सप्ताह के अंत में बादल रहने और बिजली चमकने-गरजने के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। ओलो गिरने की आशंका जताई गई है। औसत अधिकतम तापमान 25.0 से 27.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य, न्यूनतम तापमान 9.0 से 10.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य एवं आर्द्रता 45 प्रतिशत से 76 प्रतिशत के मध्य तथा सामान्य से मध्यम गति से अधिकतर पूर्व-उत्तर और पूर्वी- दक्षिण दिशा की ओर हवा चलने की संभावना है। कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डा. एसपी सिंह और कृषि मौसम वैज्ञानिक कृष्ण कुमारी पांडेय ने बताया कि आगामी सप्ताह में बिजली चमकने-गरजने, वर्षा होने और ओला गिरने की संभावना को देखते हुए किसान भाई खुद सुरक्षित रहते हुए पशुआंे को सुरक्षित स्थान पर बांधें।

Leave a Reply

Back to top button