
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 24 मार्च को प्रस्तावित काशी आगमन से पूर्व तैयारियों को अंतिम रूप देने व लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 17 मार्च को वाराणसी आ रहे हैं। सीएम सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के अगले दिन होटल ताज गैंगेज में शंघाई सहयोग संगठन के मंत्री समूह की मीटिंग में शामिल होंगे।
टीबी दिवस पर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सिगरा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी व जिले में पूरी हो चुकी परियोजनाओं को जमीनी हकीकत देखेंगे। इससे पहले वे जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप देंगे।
CM योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की शाम सर्किट हाउस में पीएम मोदी के हाथों लोकार्पित और शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसी दौरान लोकार्पण और शिलान्यास की सूची भी तय होने की उम्मीद है।