
चंदौली। एक दिन पूर्व ट्रक ड्राइवर से लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरे अलीनगर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उनके पास से लूटी गई धनराशि व बाइक बरामद की गई। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों का चालान कर दिया।
17 अक्टूबर की रात ट्रक चालक से पैसे की लूट हुई थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना का पर्दाफाश करने में जुटी थी। इसी बीच सूचना मिली कि ट्रक चालक से लूट की घटना में वांछित शातिर लुटेरे साहूपुरी बगीचे के पास मौजूद हैं। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई और घेरेबंदी कर दोनों को धर-दबोचा। उनकी तलाशी लेने पर चालक से लूटे गए 1850 रुपये नकदी व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई। दोनों की पहचान अलीनगर थाना के सैदपुर भुजहुआ गांव निवासी रवि उर्फ हण्टर व रोहित उर्फ कल्लू के रूप में हुई। पुलिस ने पूछताछ के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया। पुलिस टीम में एसओ सत्यप्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक नसीबुद्दीन, हेड कांस्टेबल बेचन सिंह, जयप्रकाश सिंह, कांस्टेबल दीपक यादव आदि रहे।