fbpx
Uncategorized

CM Yogi 108वें काशी दौरे पर पहुंचे, सरकारों की उपलब्धियां गिनाईं, बोले, सभी करें सहयोग तो यूपी बने देश की अर्थव्यवस्था का इंजन   

वाराणसी। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अपने 108वें काशी दौरे पर रविवार को पहुंचे। उन्होंने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे के सत्र को संबोधित किया। वहीं श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन के बाद संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान केंद्र व प्रदेश सरकारों की उपलब्धियां गिनाई। वहीं यूपी को देश की अर्थव्यवस्था इंजन बनाने में उद्यमियों व आमजन का सहयोग मांगा।

 

सीएम व स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के साथ रिमोट का बजन दबाकर निर्देशिका का विमोचन किया। वहीं प्रबुद्धजन सम्मेलन में लाभार्थियों को प्रमाणपत्र, चाबी, चेक आदि का वितरण किया। वहीं युवाओं में लैपटाप व स्मार्ट फोन का वितरण किया। इसके बाद मंच से सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि देश की संसद में काशी का प्रतिनिधित्व दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं। हम सभी ने पिछले आठ साल में काशी को अपनी पुरातन काया व बदलते हुए रूप में हम सब देख रहे हैं। भारत की १४५ करोड़ आबादी को पीएम ने अमृत महोत्सव के साथ जोड़ा। जिस ब्रिटेन ने हम पर २०० साल शासन किया, उसे पछड़ाकर इंडिया दुनियां की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया। अब एक करोड़ पर्यटक काशी में हर साल आते हैं। काशी, गाजीपुर, गोरखपुर को फोर लेन की कनेक्टिविटी मिली। काशी की वायु सेवा के साथ जुड़ाव हुआ। प्रधानमंत्री ने काशी को देश के पहले लैंड वाटर वे की सौगात दी। यहां से अन्नदाता किसान व उद्यमी अपने उत्पाद व खाद्यान्न को दुनिया के मार्केट में पहुंच रहा है। बोले, प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों काशी तमिल संगमम का उद्घाटन किया। इसमें देश के विभिन्न भागों से श्रद्धालु काशी आ रहे हैं। काशी के पुरातन स्वरूप को फिर उसी रूप में लाया गया है। काशी स्वास्थ्य के नए केंद्र के रूप में उभरा है। काशी में सभी विकास कार्य व्यवस्थित रूप से आगे बढ़े। काशी में २०१५-१६ तक सीवर का पानी सड़कों पर बहता था, इसको लेकर आंदोलन होता था। आज जाकर कोई देखे, कैसा परिवर्तन दिख रहा है। कोरोना काल में इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर दो प्रकार का काम कर रहा है। कोविड के साथ ही ट्रैफिक मैनेजमेंट के साथ सेफ सिटी के रूप में कर रहे हैं। कहीं डकैती डालने, छिनैती व बहन-बेटी की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने वाले चिह्नित कर सिखाए जाएंगे सबक। पीएम के नेतृत्व में भारत दुनिया की सबसे तेज उभरती अर्थव्यवस्था है। इसमें उत्तर प्रदेश की भी भूमिका होनी चाहिए। ताकि यूपी अर्थव्यवस्था के विकास का इंजन बन सके। इस दिशा में सदैव सतर्क रहने के साथ काम करना होगा। दस लाख अग्निवीर भर्ती किए जा रहे हैं। वहां से सेवा के बाद राज्य सरकारें उन्हें अपने यहां सेवा का अवसर देंगी। पांच साल के अंदर इंफ्रास्टक्चर का विकास हुआ। काशी की हर सड़क का चौड़ीकर, घाटों का सुंदरीकरण। काशी के उद्यमियों व व्यापारियों से अपील किया कि रोजगार, निवेश की संभावनाओं को तलाशें। विकास की गति को कहीं भी थमने नहीं देना है।

Back to top button