वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। यहां रोहनियां के जगतपुर इंटर कॉलेज से कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करेंगे। वहीं काशी में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाएंगे।
बता दें कि मिशन 2024 के लिए वाराणसी लोकसभा क्षेत्र की जनता तक मोदी सरकार के कामकाज पहुंचाने का जिम्मा सीएम योगी के कंधों पर है। जनसभा के जरिए विकास योजनाओं और नौ साल की प्रगति बताने का लक्ष्य बनाया है। इसी कड़ी में आज सीएम काशी की जनता के बीच पहुंच रहे हैं।
जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री जनता को केंद्र सरकार के 9 साल की उपलब्धियां गिनाएंगे। इस जनसभा में 10 हजार लोगों को आने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन यह आंकड़ा 20 हजार के पार जाने की उम्मीद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जताई है।