fbpx
ख़बरेंमिर्ज़ापुरराज्य/जिला

सीएम योगी आदित्यनाथ के 331 करोड़ के इस ड्रीम प्रोजेक्ट की हो गई शुरुआत

अमन तिवारी की रिपोर्ट


मिर्जापुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कारिडोर योजना का पहला चरण शुरू हो गया। शनिवार को दो काश्तकारों से चार सम्पत्तियों की रजिस्ट्री कराई गई। पर्यटन विभाग द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी व विशेष सचिव पर्यटन शिवपाल सिंह की निगरानी में रजिस्ट्री की गई। इनमें से दो दुकान मणिशंकर मिश्र व दो दुकान राधेश्याम चाौरसिया की है । कारिडोर योजना में मुआवजा प्राप्त कर अपनी जमीन रजिस्ट्री करने वाले पहले सदस्य के रूप में मणिशंकर मिश्र का नाम अंकित हो गया। आगामी दिनों में दर्जन भर लोग रजिस्ट्री करा सकते हंै। काशी विश्वनाथ की तर्ज पर विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर के विकास को लेकर विंध्य कारिडोर बनाया जाएगा। मां विंध्यवासिनी मंदिर के पास जाने वाली सड़कों को चाौड़ा किया जाएगा। इसकी जद में आने-वाले मकानों और दुकानों को गिराया जाएगा।

विंध्याचल का 331 करोड़ से होगा चतुर्दिक विकास

मां विंध्यवासिनी मंदिर परिक्षेत्र के विकास के लिए कुल 331 करोड़ 69 लाख 29 हजार रुपये का है, जिसके लिए कुल 161.35 करोड़ का मुआवजा दिया जाएगा। प्रस्ताव के अनुसार मंदिर परिसर के चारों तरफ परिक्रमा पथ का निर्माण होगा, जिसमें 50 फीट चाौड़ी व 51 फीट लंबी होगी। जिसमें कुल लागत 19.34 करोड़ रुपये आएगा। 167.19 करोड़ रूपए खर्च कर मंदिर तक जाने वाली मीरजापुर विंध्याचल मार्ग 6.5 किलोमीटर तक 46 फीट चाौड़ा किया जाएगा। विंध्याचल से कालीखोह जाने वाली रोड को 1.3 किलोमीटर तक 50 फीट चाौड़ा करने पर 11.83 करोड़ का खर्च आएगा। मां अष्टभुजा मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जायेगा। मंदिर के 50 फीट तक यह सौंदर्यीकरण में 9.30 करोड़ रुपये का खर्च होगा तो बंगाली तिराहा से अमरावती रोड़ को 50 फीट तक चाौड़ा किया जाएगा। जिसमें 6.64 करोड़ का खर्च आएगा। वहीं पुरानी वीआईपी रोड को भी 1 किलोमीटर तक 40 से 50 फीट चाौड़ा किया जाएगा, जिसकी लागत 4.55 करोड़ है। कचाौड़ी गली रोड (पक्का घाट) को 35 फीट 5.33 करोड़ रुपये खर्च कर किया जाएगा। थाना गली रोड़ को 35 फीट तक चाौड़ा किया जायेगा, जिसकी लागत 5.10 करोड़ है। 11.39 करोड़ रुपए से पटेगरा नाला चाौराहा से रामघाट रोड को 1.6 किलोमीटर 30 फीट तक चाौड़ा किया जाएगा। बच्चा पाठक गली रोड को 25 फीट छोड़ा किया जाएगा, जिसकी लागत 1.76 करोड़ है वहीं 2.58 करोड़ से विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर जानी वाली सड़क को 20 फीट चाौड़ा किया जाएगा। 4.63 करोड़ से बंगाली चैराहा से विंध्याचल रेलवे स्टेशन रोड को 20 फीट चाौड़ा, 1.65 करोड़ से फतेहपुरियां गली रोड़ को 15 फीट तक चाौड़ा किया जाएगा। 280.4 करोड़ से परिक्रमा पथ एवं 13 सड़क के निर्माण और विंध्याचल थाने में 2 सूट का गेस्ट हाउस का निर्माण किया जाएगा। जिसकी लागत 4.2 करोड़ है। 11.75 करोड़ से विंध्याधाम की सुंदरता को बढ़ाने के लिए डेकोरेट लाइट व स्ट्रीट लाइट का लगवाया जाएगा।

Leave a Reply

Back to top button