fbpx
वाराणसी

CM योगी आदित्यनाथ 8 जनवरी को BHU में ‘सुफलाम’ को करेंगे संबोधित

वाराणसी। भारतीय किसान संघ भाउराव देवरस सेवा न्यास द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम ‘सुफलाम’ का आयोजन काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में 7 जनवरी से होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में दूसरे दिन 8 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष संबोधन होगा।

संघ के इस कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में किया जाएगा। इस दौरान विशिष्ट अतिथि संघ के पूर्व सर कार्यवाह भैयाजी जोशी और मुख्य वक्ता महाराष्ट्र कोल्हापुर के सिद्धगिरी मठ के स्वामी काडसिद्धेश्वर होंगे। BHU के जनसंपर्क विभाग में प्रेस वार्ता के दौरान कृषि शास्त्री और कार्यक्रम के सचिव प्रो. राकेश सिंह ने बताया कि 7 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि ‘सुफलाम’ पूर्व में बीते दिसंबर माह में होना था लेकिन काशी तमिल संगमम की वजह से टाल दिया गया। सुफलाम का उद्देश्य है कि हमारा शरीर पंच तत्वों से मिलकर बना है। ये पांचों तत्व प्रकृति में निहित हैं। शरीर में अथवा प्रकृति में इसके असंतुलन से विकार उत्पन्न होता है।

पंच तत्वों का असंतुलन अनादिकाल से जीवनशैली का हिस्सा रहा है। इन पंच तत्वों के प्रति भारतीय दृष्टिकोण के पुनर्जागरण के लिए संगोष्ठी की श्रृंखला प्रारंभ हुई है। इसी कड़ी में पृथ्वी (भूमि) तत्व की पहली अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी सुफलाम BHU में आयोजित की जा रही है।

Back to top button