
चंदौली। एटी एंड सी हानियों को कम करने व उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से बिजली विभाग की ओर से एक से 15 फरवरी तक उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवारा का आयोजन किया गया है। इस दौरान कैंप लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इसके प्रचार-प्रसार के लिए बुधवार को एसी आफिस से एडीएम उमेश मिश्रा व एसी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रचार वाहन नगरीय व ग्रामीण इलाकों में भ्रमण कर लोगों को कैंप के बारे में जागरूक करेगा। पखवारा के दौरान जिले के विभिन्न गांवों, विद्युत उपकेंद्रों में कैंप लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस दौरान नए संयोजन के लिए भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। दरअसल, बिजली उपभोक्ताओं को गलत मीटर रीडिंग, अधिक बिजली बिल समेत तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। इसको लेकर शिकायतें अक्सर अधिकारियों तक पहुंचती रहती हैं। ऐसे में शासन के निर्देश पर गांव-गांव व शहर-शहर कैंप लगवाए जा रहे हैं। ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा सके।