fbpx
चंदौलीराजनीति

CM योगी आदित्यनाथ पहुंचे मिर्जापुर, मां विंध्यवासिनी का किया दर्शन-पूजन, कारीडोर का निर्माण जल्द पूरा करने का दिया निर्देश

मिर्जापुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को विंध्य धाम पहुंचे। उन्होंने मां विध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया। वहीं विंध्य कारीडोर का निरीक्षण कर निर्माण की प्रगति देखी। इसके बाद आयुक्त सभागार में अफसरों संग बैठक की। उन्होंने कारीडोर का निर्माण जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया।

 

 

मुख्यमंत्री अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत दोपहर लगभग 02 बजकर 10 मिनट पर पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचे। केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, विधायकों व अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद सीएम ने विन्ध्यवासिनी धाम में 15 मिनट तक मंत्रोच्चार के बीच दर्शन-पूजन किया। दर्शन पूजन विधायक नगर/तीर्थ पुरोहित रत्नाकर मिश्र व पंडित भूपत मिश्र ने कराया। सीएम ने निरीक्षण के दौरान न्यू वीआईपी मार्ग पर 50 से 60 मीटर आगे तक जाकर मार्ग पर बिछाया गया परकोटा देखा। आस पास के दुकानदारों से सीएम ने कुशल-क्षेम के बारे भी जानकारी ली गयी। एक दुकान पर बैठे एक बच्चे को बुला कर सीएम ने बातचीत की। सीएम तीन बजे आयुक्त कार्यालय सभागार पहुंचे। जनप्रतिनिधियों व विन्ध्य कारीडोर और नवरात्र मेला से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर मां विन्ध्यवासिनी देवी परिसर में हो रहे निर्माण कार्यो के प्रगति की समीक्षा की गयी।

 

CM Yogi

उन्होंने मंडलायुक्त योगेश्वरराम मिश्रा व डीएम दिव्या मित्तल की ओर से कारीडोर के कार्य व प्रगति, मार्गों का सौन्दर्यीकरण, परकोटा परिक्रमा पथ, फसाड ट्रीटमेंट आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। सीएम ने विंध्य कारीडोर का काम समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। कहा कि हर हाल में छह माह में कार्य को पूर्ण करा लिया जाए। कार्य की गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए। गुणवत्ता के साथ किसी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने नवरात्र मेला की तैयारी की जानकारी ली। नगर की स्वच्छता एवं साफ सफाई के बारे में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुये कहा कि मीरजापुर नगर सहित पूरे विन्ध्याचल में स्वच्छता के दृष्टिगत सेनिटाइजेशन कराते हुये नाले नालियो की सफाई एवं सभी मार्गो व गलियो की बेहतर साफ सफाई सुनिश्चित कराते हुये अन्य बुनियादी सुविधाए यथा शौचालय पेयजल आदि सुविधा उपलब्ध करायी जाए। नगर पालिका चेयरमैन मनोज जायसवाल से स्वयं रूचि लेते हुए साफ सफाई व्यवस्था निगरानी रखने को कहा। कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। भीड़ के नियंत्रण के दृष्टिगत बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था करायी जाय। श्रद्धालुओ के साथ किसी प्रकार की दुव्यवहार ने और मन्दिर व भीड़-भाड़ वाले स्थानो में यह सुनिश्चित किया जाए। कहीं भी भगदड़ की स्थिति न होने पाए। उन्होंने घाटों पर फ्लड पीएसी, गोताखोर बेहतर प्रकाश व्यवस्था, बैरीकेटिंग आदि की व्यवस्था के निर्देश दिये गये।

CM Yogi

सीएम ने कहा कि मंदिर व विंध्य कारीडोर के निर्माण के साथ ही कालीखोह व अष्टभुजा मंदिर, त्रिकोण मार्ग के चैड़ीकरण, सौन्दर्यीकरण के लिये भी कार्य योजना बनाई जाए, ताकि आगे चलकर उसका भी विकास किया जा सके। उन्होंने यात्रियों के लिए अच्छी धर्मशालाओ व अच्छे होटलों का निर्माण कराने का भी सुझाव अधिकारियों को दिया। सीडीओ लक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, भू-राजस्व सत्य प्रकाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्र भान सिंह, सिद्धार्थ यादव, भरत लाल सरोज सहित अन्य सम्बन्धित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button