चंदौली। सीएम योगी आदित्यनाथ आज चंदौली आ रहे हैं। प्रदेश के बाढ़ग्रस्त जिलों का जायजा लेने निकले सूबे के मुखिया का चंदौली कार्यक्रम भी जारी हो गया है। बाढ़ राहत शिविर में प्रभावितों में राहत सामग्री का वितरण करने के साथ अधिकारियों के साथ दुश्वारियों और तैयारियों पर चर्चा करेंगे। सीएम के आगम के मद्देनजर जहां पुलिस महकमा पूरी तरह से मुस्तैद है वहीं अधिकारी हलकान हैं।
बलुआ में उतरेगा सीएम का उड़नखटोला
सीएम सबसे पहले गाजीपुर के मोहम्मदाबाद क्षेत्र में बाढ़ ग्रस्त इलाके का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। तकरीबन तीन बजे सीएम का उड़नखटोला बलुआ में उतरेगा। बाल्मीकि इंटर कालेज में बने बाढ़ राहत शिविर में बाढ़ प्रभावितों में राहत सामग्री का वितरण करने के बाद जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बाढ़ को लेकर बैठक करेंगे। तकरीबन चार बजे बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करते हुए वाराणसी निकल जाएंगे। सीएम के आगम को लेकर प्रशासनिक अमला मुस्तैद है तो सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
सीएम का कार्यक्रम प्राप्त हुआ है।
पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पूरी चौकसी बरती जा रही है। प्रभावित लोगों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी। अंकुर अग्रवाल, एसपी चंदौली