fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः लाइट, कैमरा, एक्शन के बीच धमक पड़े सीओ, रुकवाई वेब सीरीज की शूटिंग

चंदौली। लाइट, कैमरा, एक्शन की आवाज के बाद फिल्म का नायक अपनी अदाकारी दिखा पाता इसके पहले ही पुलिस वहां पहुंच गई। रंग में भंग पड़ गया। शूटिंग रोकनी पड़ी। सीओ ने शूटिंग के लिए जरूरी आदेश की कापी दिखाने को कहा। काफी देर वेब सीरीज से जुड़े लोगों ने कागज दिखाए इसके बाद सीओ वहां से चले गए। हालांकि देर होने के चलते शूटिंग अगले दिन के लिए स्थगित कर दी गई। मामला पीडीडीयू नगर के रविनगर मोहल्ले का है।


मंगलवार को रविनगर स्थित सीओ कार्यालय के सामने  एक वेब सीरीज की शूटिंग चल रही थी। शाम के वक्त सड़क पर भीड़ लगी थी। इसी बीच सीओ सदर अनिल राय वहां पहुंच गए। उन्होंने वेब सीरीज निर्माण से जुड़े लोगों से शूटिंग के लिए जरूरी आदेश दिखाने को कहा। निर्देशक के पास माकूल कागजात नहीं थे। इसके बाद सीओ ने शूटिंग रुकवा दी। वेब सिरीज से जुड़े लोग काफी देर तक मिन्नते करते रहे। गुफ्तगू के बाद सीओ मान गए और वापस लौट गए। सीओ सदर अनिल राय ने बताया शूटिंग कर रहे लोगों ने परमिशन आदेश दिखाने को कहा गया। बाद में उन्होंने कागजात दिखाए। उनके पास शूटिंग संबंधित आदेश हैं।

Back to top button