fbpx
वाराणसी

विधायक नीलकंठ तिवारी के छोटे भाई की शादी के प्रीतिभोज में शामिल हुए CM, देर रात गतिमान परियोजनाओं का किया औचक निरीक्षण

वाराणसी : मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार (Thursday) देर शाम वाराणसी (Varanasi) पहुंचे। राजकीय वायुयान से लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, बाबतपुर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री (Chief Minister) सड़क मार्ग से सीधे काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव मंदिर मंदिर पहुंचे। यहां विधिवत दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने काशी विश्वनाथ मंदिर में मत्था टेका। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने बाबा के स्वर्णिम दरबार में विधिवत दर्शन पूजन किया।

दर्शन पूजन के पश्चात् मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी आदित्यनाथ पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस में पूर्व मंत्री एवं शहर दक्षिणी विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी के छोटे भाई की शादी के प्रीतिभोज में सम्मिलित हुए, उन्होंने पुष्पगुच्छ देकर दंपत्ति को आशीर्वाद दिया। प्रीतिभोज कार्यक्रम में एक छोटी बच्ची को देख मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने उसे पुचकारते हुए आशीर्वाद दिया।

इसके पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के पश्चात मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने विश्वनाथ कॉरिडोर को भी देखा। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में बाबा दरबार में आने वाले उनके भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। मंदिर परिसर में शीतल पेयजल की समुचित व्यवस्था के साथ हवा की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।

इस दौरान मुख्यमंत्री (Chief Minister) के साथ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, मुख्यमंत्री (Chief Minister) के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम सहित पुलिस (Police) के अधिकारी एवं अन्य अफसर भी मौजूद रहे।

देखें तस्वीरें

Back to top button