भदोही। गोपीगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर अमवा स्थित हाईवे पर मंगलवार की सुबह शव लेकर जा रही एंबुलेंस पीछे से कंटेनर में भिड़ गई। भीषण दुर्घटना में एंबुलेंस सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई। आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस और एनएचआई की टीम ने क्रेन की मदद से एंबुलेंस को निकाला और शवों को कब्जे में लेने के साथ ही परिजनों को सूचित किया। घटना की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया।
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ निवासी 32 वर्षीय विपिन पाल सिंह पश्चिम बंगाल के आसनसोल में कोल इंडिया में नौकरी करता था। पिछले दिनों की उसकी मौत हो गई। मृतक का बड़ा भाई नवनीत सिंह अपने दिल्ली निवासी मित्र राजवीर सिंह के साथ आसनसोल से निजी एंबुलेंस से भाई के शव को लेकर वापस चित्तौड़गढ़ जा रहा था। वाहन में आसनसोल का राकेश और एंबुलेंस के दो चालक भी थे। गोपीगंज क्षेत्र के माधोपुर अमवा के पास तेज रफ्तार एंबुलेंस पहले से खड़े कंटेनर में भिड़ गई। हादसे में एंबुलेंस सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है और उनके आने का इंतजार कर रही है।