
Horoscope Today 5 February 2023 : आज 5 फरवरी 2023 (Horoscope Today 5 February 2023) रविवार का दिन है। आज के दिन ग्रहों की चाल आपके लिए कैसी रहने वाली है? किस राशि की किस्मत चमकेगी, आइए जानते हैं प्रख्यात ज्योतिष विमल जैन से..
Dainik Rashifal : जानिये अपना आज का राशिफल
मेष- (Aries)
इस राशि के जातकों का दिन अशुभ, आकांक्षित सिद्धि में बाधा, व्यक्ति-विशेष से धोखे की आशंका, जल्दबाजी में लिया गया निर्णय अहितकर, व्यर्थ के भागदौड़ में मानसिक कष्ट ।
वृषभ (Taurus)
इस राशि के जातकों को शारीरिक कष्ट में कमी, पुरातन समस्याओं का समाधान, सामाजिक गतिविधियों में रुचि, धर्म के प्रति आस्था, सुसंदेश की प्राप्ति, संभावित यात्रा सफल, हर्ष भी ।
मिथुन (Gemini)
इस राशि के जातकों का आर्थिक पक्ष से संतोष, व्यापारिक वातावरण अनुकूल, पठन-पाठन में रुचि, स्वास्थ्य में पर्याप्त सुधार, दाम्पत्य जीवन मधुर, दर्शनीय स्थलों की यात्रा का प्रसंग।
कर्क (Crab)
इस राशि के जातकों को चिरवांछित कार्य बनने से प्रसन्नता, उल्लास का वातावरण, अधीनस्थ सहयोगियों से अपेक्षित सहयोग, मौज-मस्ती के निमित्त व्यय, मनोरंजन से सुखानुभूति।
सिंह (Leo)
इस राशि के जातकों की परिस्थितियाँ भाग्य के प्रतिकूल, नवीन समस्याएँ उत्पन्न, विवाद होने की आशंका, कर्ज की अधिकता से परेशान, वाणी में कटुता, आय की तुलना में व्यय अधिक।
कन्या (Virgo)
इस राशि के जातकों को बहुप्रतीक्षित कार्यों में सफलता, अध्ययन में रुचि, प्रभावशाली हस्तियों से सम्पर्क, कुछ मसला हल, व्यक्तित्व का विकास, यश-प्रतिष्ठा-सम्मान का लाभ।
तुला (Libra)
इस राशि के जातकों का व्यापारिक वातावरण मनोनुकूल, जनकल्याण की भावना, आनन्द की अनुभूति, कर्ज की निवृत्ति, भोग-विलास में रुझान, आपसी संबंधों में प्रगाढ़ता, हर्ष भी।
वृश्चिक (Scorpio)
इस राशि के जातकों का विनियोजित धन का प्रतिफल प्राप्त, लाभ का सुयोग, पुरुषार्थ के प्रति रुचि, सोचे हुए कार्य पूर्णता की ओर, वरिष्ठ जनों कौ सलाह से कामयाबी, यात्रा का प्रसंग।
धनु (Sagittarius)
इस राशि के जातकों को ग्रह स्थिति विपरीत, व्यक्ति-विशेष से विश्वासघात, व्यर्थ भ्रमण, मित्रों से तनाव, धन हानि की आशंका, व्यवसाय से असंतुष्ट, समस्याओं से परेशानी, शत्रु सक्रिय।
मकर (Capricorn)
इस राशि के जातकों को आरोग्य सुख, आर्थिक पक्ष में प्रगति, विवादास्पद मसला हल, राजकीय पक्ष से लाभ, योजना की शुरुआत, आपसी संबंध मधुर, धार्मिक स्थलों की यात्रा।
कुम्भ (Aquarius)
इस राशि के जातकों को व्यावसायिक क्षेत्र में उन्नति, सुसमाचार की प्राप्ति, परिवार में हषोल्लास का वातावरण, अध्यात्म में रुचि, प्रभावशाली हस्तियों से सम्पर्क, यात्रा संतोषजनक, लाभ भी।
मीन (Pisces)
इस राशि के जातकों को पारिवारिक समस्याएँ सुलझने की ओर, अभीष्ट लाभ, सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि, कर्ज की निवृत्ति, वैवाहिक अड़चनें समापन पर, सम्मानपरक कृत्य सम्पन्न।