चंदौली। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मुख्य आरक्षियों व आरक्षियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया। उन्हें तत्काल नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने और पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक की कार्रवाई के क्रम में यह निर्णय लिया गया है।
आरक्षी सुनील वर्मा को पुलिस लाइन से चकरघट्टा, आरक्षी विजय कुमार को पुलिस लाइन से थाना अलीनगर, धर्मदेव यादव को पुलिुस लाइन से थाना बलुआ, आरक्षी शिवाकांत मिश्रा को थाना चकरघट्टा से कार्यालय क्षेत्राधिकारी नौगढ़, मुख्य आरक्षी विनय कुमार यादव पुलिस लाइन से मुगलसराय, आरक्षी विवेक कुमार तिवारी को चकरघट्टा से सोशल मीडिया सेल, महिला आरक्षी सरोजनी सिंह अलीनगर से सीसीटीएन कांस्टेबल मोहर्रिर महिला थाना, रामकमल पांडेय को सीसीटीएनएस महिला थाना से चकरघट्टा कांस्टेबल मोहर्रिर, मुख्य आरक्षी राजेश कुमार यादव को यूपी 112 से थाना बलुआ और मनीष कुमार सिंह धानापुर से बलुआ भेजा गया है।