चंदौली। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर जिले में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन लागू किया है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव और क्षेत्राधिकारी यातायात रघुराज के नेतृत्व में रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। रूट डायवर्जन और नो एंट्री प्लान 7 नवंबर की दोपहर 12:00 बजे से रात 10:00 बजे तक और 8 नवंबर की भोर में 3:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।
नो एंट्री और नो एग्जिट प्लान
- कोयला मंडी से आज दोपहर 12:00 बजे से बड़े वाहनों (ट्रकों) को पड़ाव की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, यह ट्रक रात 10:00 बजे से सुबह 3:00 बजे तक जा सकेंगे।
- रामनगर की ओर से आने वाले ट्रकों के लिए नो एंट्री रात 10:00 बजे खुलेगी और सुबह 3:00 बजे बंद हो जाएगी।
रूट डायवर्जन
- पचपेड़वा हाईवे से उतरने के बाद आलमपुर से होकर पड़ाव की ओर जाने वाले वाहनों का मार्ग बंद कर दिया गया है। वे सीधे हाईवे पर जाकर बनारस की तरफ जा सकेंगे।
- चकिया तिराहा (उर्फ गंजी प्रसाद तिराहा) से किसी भी वाहन को मुगलसराय स्टेशन की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी।
- गोधना से मुगलसराय की ओर जाने वाले वाहनों को गोधना पर ही रोका जाएगा और हाईवे से भेजा जाएगा।
- पड़ाव की ओर से आने वाले सभी वाहन सुभाष पार्क तक जा सकेंगे, इसके बाद उन्हें वापस पड़ाव की ओर भेज दिया जाएगा। स्टेशन आने वाले लोग वीआईपी गेट (बाटा तक) जा सकेंगे और फिर वापस पड़ाव की ओर लौटेंगे।
- चकिया की ओर से स्टेशन आने वाले लोग गंदा नाला से बाएं मुड़कर स्टेशन जा सकेंगे।