fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

मुगलसराय के बैंक में लगाया चेक, बिहार में हुआ कैश, मैनेजर और कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर

चंदौली। इसे बैंक कर्मियों की लसापरवाही नहीं तो और क्या कहेंगे। रेल कर्मचारी ने अपने एकाउंट में जमा करने के लिए पीडीडीयू नगर स्थित बैंक आफ बड़ौदा की शाखा के चेक बाक्स में सात लाख रुपये का चेक डाल दिया। बाद में पता चला कि बिहार के मोहनियां बरेज स्थित एसबीआई शाखा से चेक का भुगतान हो गया है। उपभोक्ता हैरान रह गए। उन्होनेे मुगलसराय कोतवाली में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने बैंक मैनेजर और कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। बिहार राज्य के मोहनियां की रहने वाली अनीता देवी ने अपने रिश्तेदार महेंद्र सिंह के नाम 28 अगस्त को सात लाख रुपये का चेक जारी किया। रेल कर्मचारी महेंद्र ने वही चेक 31 अगस्त को बैंक आफ बड़ौदा में जाकर चेक बाक्स में डाल दिया। काफी दिनों बाद भी पैसा खाते में नहीं आया तो बैंक जाकर पूछताछ की। बैंक से चेक ही गायब था। पता चला कि वह चेक बिहार के ही एसबीआई की शाखा से कैश हो गया है। भुक्तभोगी ने कोतवाली में बैंक मैनेजर और कर्मचारी के खिलाफ तहरीर दी। सीओ अनिल राय के अनुसार बैंक के सीसी टीवी फुटेज को ले लिया गया हैै। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Back to top button