fbpx
संस्कृति एवं ज्योतिष

Dainik Rashifal : इन राशियों के सपने होंगे पूरे, जानिए अपना राशिफल

Horoscope 01 August 2023 : आज दिनांक 01 अगस्त और दिन मंगलवार (Manglwar Ka Rashifal) है। ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालती है। आइये जानते हैं, सभी 12 राशियों के आज के सितारे (Aaj Ka Rashifal) और कैसा रहेगा आज का आपका दिन।

मेष- (Aries)

सामाजिक कृत्यों की ओर अभिरुचि, विचारित योजना में अनुकूलता, जटिल समस्या का संतोषजनक सफलता, आमोद-प्रमोद के साधन सुलभ, दाम्पत्य सुख।

वृषभ- (Taurus)

सुख के साधन में कमी, कार्यों में अड़चनें, पारिवारिक समस्याओं से मन अशांत, प्रियजनों से विश्वासघात होने की आशंका, वाद-विवाद की आशंका, व्यर्थ भ्रमण।

मिथुन-(Gemini)

आर्थिक स्थिति के सुधार हेतु नवयोजना पर मित्रों से विचार-विमर्श, धर्म-अध्यात्म की ओर रुझान, प्रेम सम्बन्धों में प्रगाढ़ता, आय के नवीन स्रोत, हर्ष भी।

कर्क- (Crab)

विशिष्टजनों के सम्पर्क से कार्यों में महत्वपूर्ण सफलता, मान-सम्मानपरक कृत्य सम्पन्न, विवाद के समापन से खुशी, परोपकार की ओर प्रवृत्ति, आत्मिक शांति।

सिंह- (Leo)

कार्यों में अवरोध, विशेष प्रयास व परिश्रम के बावजूद भी प्रगति में संशय, स्वास्थ्य में व्यतिक्रम, पारस्परिक सम्बन्धों में कटुता, शत्रु सक्रिय, यात्रा में अस॒विधा।

कन्या- (Virgo)

बुद्धि विवेक से कार्य सिद्धि का समय, विवाद के समापन का मार्ग प्रशस्त, सामाजिक , स्थान परिवर्तन की दिशा में कार्यक्रम |

तुला- (Libra)

कार्य व्यवसाय में विस्तार नवयोजना की शुरुआत संभव, विशिष्टजनों के सम्पर्क का सुपरिणाम, स्वाध्याय की ओर रुचि, दाम्पत्य जीवन में मधुरता | आत्मिक शान्ति।

वृश्चिक- (Scorpio)

परिस्थितियां सुधार पर, कार्य व्यवसाय में उन्‍नति का सुअवसर, परिवार में मांगलिक आयोजन सम्पन्न, विवाद का निर्णय पक्ष में, भोग-विलास में रुझान, यात्रा-प्रसंग।

धनु- (Sagittarius)

दिनचर्या अव्यवस्थित, सोचे हुए कार्य अधूरे, विशेष परिश्रम एवं प्रयास के बावजूद प्रगति में संशय, आपसी सम्बन्धों में कट॒ता, भाग्य में न्यूनता राजकीय पक्ष से कष्ट।

मकर- (Capricorn)

सुसमाचार की प्राप्ति से परिवार में हर्ष, आर्थिक व्यावसायिक पक्ष में परिश्रम के अनुरूप सफलता, राजनैतिक क्रियाकलापों की ओर अभिरुचि, मन प्रफुल्लित।

कुम्भ- (Aquarius)

स्वास्थ्य सुधार पर, पराक्रम से कार्य-व्यवसाय के क्षेत्र में अनुकूलता, वाद-विवाद का समापन, परिवार में मांगलिक कृत्य सम्पन्न, यात्रा का सुपरिणाम प्राप्त।

मीन- (Pisces)

अधूरे कार्य की पूर्ति हेतु स्वजनों मित्रों से विचार-विमर्श, विनियोजित धन का प्रतिफल प्राप्त, धार्मिक गतिविधियों की ओर रुझान, प्रेम सम्बन्धों में मधुरता।

Back to top button