fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

टीनशेड में चल रहा चंदौली का महिला थाना, धूल फांक रही लाखों की बिल्डिंग, पुलिस विभाग बेबस, क्या महिला डीएम बनेंगी भागीरथ

रंधा सिंह
चंदौली। विडंबना देखिए। लाखों की बिल्डिंग तकरीबन एक दशक से धूल फांक रही है और चंदौली का एकमात्र महिला थाना टीनशेड में चल रहा है। जिले में महिला सशक्तिकरण के प्रयासों का अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं। एसपी साहब का कहना है कि बजट ही नहीं मिल रहा ताकि काम पूरा कराया जा सके। उन्होंने डीएम को भी पत्र लिखकर इस दिशा में सार्थक पहल करने में सहयोग मांगा है। देखना यह कि क्या महिला जिलाधिकारी ईशा दुहन भागीरथ बनकर महिला थाना को खुद का भवन मुहैया करा पाएंगी।

 

महिला थाना का आधा अधूरा भवन

अलीनगर में लाखों की लागत से बनकर तैयार महिला थाना भवन पिछले 10 वर्ष से भी अधिक समय से उद्घाटन का इंतजार कर रहा है। कुछ दिन ऐसे ही चलता रहा तो यह भवन उद्घाटन से पहले ही कंडम घोषित हो जाएगा। अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है। खाली फर्श और फर्नीचर का काम शेष रह गया है। लेकिन जिले के पुलिस कप्तानों ने निर्माण कार्य को मूर्त रूप दिलाने की दिशा में सार्थक पहल नहीं की। यही वजह है कि यह इमारत खंडहर जैसी स्थिति में पड़ी है। महिला थाना आज भी अलीनगर थाना परिसर के टीनशेड युक्त छोटे से कमरे में चल रहा है। एसपी अंकुर अग्रवाल का कहना है कि बजट नहीं मिल रहा कि काम पूरा कराया जा सके। जितना काम हुआ है उसके सापेक्ष धन नहीं मिला। लगातार पत्राचार किया जा रहा है। इस दफा डीएम को भी पत्र लिखकर शासन स्तर पर पत्राचार करने की मांग की गई है। धन मिलते ही महिला थाना का काम पूरा करा दिया जाएगा।

 

Back to top button