fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौली की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष का कोरोना से निधन

चंदौली। चंदौली की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और सपा की कद्दावर नेत्री अमलावती यादव का बुधवार की देर रात कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। पिछले तकरीबन एक माह से वाराणसी के गैलेक्सी अस्पात में भर्ती थीं। वर्ष 2005 में सपा के टिकट पर निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गईं। उनके निधन से परिवार सहित पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई। गुरुवार को उनके पैत्रिक गांव हिंगुतरगढ़ (बुढ़नपुर) में अंतिम संस्कार किया जाएगा।


सपा के वरिष्ठ नेता रमेश यादव की पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमलावती यादव को कोरोना संक्रमित होने के बाद वाराणसी के गैलेक्सी हास्पिटल में भर्ती कराया गया। तकरीबन एक माह से जीवन और मौत के बीच जूझ रही थीं। दो दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रख दिया था। बुधवार की देर रात तकरीबन 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। निधन की खबर मिलने ही परिवार और सपा में शोक की लहर दौड़ गई। आवास पर शुभचिंतकों का तांता लग गया।

Leave a Reply

Back to top button