संवाददाताः अजीत यादव
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के सकलडीहा रोड स्थित एक मकान की सेंटरिंग के दौरान बुधवार को 26 वर्षीय युवक की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 नईबस्ती निवासी मिथिलेश विश्वकर्मा ठेकेदारी पर सेंटरिंग का काम करता था। वार्ड नंबर 5 बिछड़ी सकलडीहा रोड पर लजधर साव का आवास नगर पालिका से स्वीकृत होकर आया था। बुधवार को सेंटरिंग का काम चल रहा था। छत के मात्र चार से पांच फीट ऊपर से ही हाईटेंशन तार गुजर रहा है। इसी दौरान किसी प्रकार हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलसकर गिर पड़ा। आनन-फानन में साथी मजदूर निजी चिकित्सालय में ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही पत्नी पूजा देवी सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। इस संबंध में एसआई श्रीकांत पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कई मकानों से गुजरा है हाईटेंशन तार
अलीनगर सकलडीहा रोड पर वार्ड नंबर पांच में बने लगभग एक दर्जन मकानों के ऊपर से होकर हाईटेंशन का तार गुजरा है। इन मकानों पर काम करते समय अब तक लगभग आधा दर्जन मजदूरों की करेंट की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने कई बार तार को हटवाने की मांग विभागीय अधिकारियों से की लेकिन अभी तक मामला ठंडे बस्ते में ही है।